ब्राजील में बस दुर्घटना में दो लोगों की मौत….

ब्राजील में बस दुर्घटना में दो लोगों की मौत….

साओ पाउलो, 04 मार्च दक्षिणी ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल राज्य के पेलोटास शहर में रविवार को एक बस के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। संघीय राजमार्ग पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि दोनों पीड़ित महिलाएं थीं। इनमें एक की उम्र 42 साल और दूसरी की 70 साल थी। उन्होंने बताया कि संघीय राजमार्ग बीआर-116 पर बस चालक ने मोटरसाइकिल से आमने-सामने की टक्कर से बचने की कोशिश की तो बस पलट गई। बस पर्यटकों को सांता विटोरिया डो पालमार से कैक्सियास डो सुल ले जा रही थी, जहां पारंपरिक राष्ट्रीय अंगूर महोत्सव मनाया जाता है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button