हैती की जेलों पर हमले में 12 लोगों की मौत….
हैती की जेलों पर हमले में 12 लोगों की मौत….

पनामा सिटी, 04 मार्च । हैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस में दो जेलों पर सशस्त्र गिरोहों ने शनिवार को हमला कर दिया। हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए। स्थानीय मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी। हैती के संचार मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, शनिवार शाम को राष्ट्रीय जेल और क्रॉइक्स डेस बाउक्वेट्स की जेल पर हमला किया गया और यह रविवार तक चला। जेल पर हुए हमले के बाद हजारों कैदियों के भागने का अनुमान हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट