नेपाल में बदला सत्ता का गठबन्धन, प्रचण्ड और ओली ने फिर मिलाया हाथ..

नेपाल में बदला सत्ता का गठबन्धन, प्रचण्ड और ओली ने फिर मिलाया हाथ..

नेपाल, 04 मार्च । नेपाल का सत्तारूढ़ गठबंधन अंतत: टूट गया। करीब एक वर्ष पुराने नेपाली कांग्रेस के साथ बना गठबन्धन तोड़ते हुए प्रधानमंत्री प्रचण्ड ने प्रमुख विपक्षी दल केपी ओली के साथ नये गठबन्धन का ऐलान कर दिया।

पिछले कुछ दिनों से चल रहे सत्तारूढ़ गठबन्धन की खींचतान के बीच प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने बीती देर रात विपक्षी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर नए सत्ता समीकरण का फैसला किया है। इस समीकरण में माओवादी के नेतृत्व में नेकपा एमाले, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी, जनता समाजवादी पार्टी सहभागी है। नया समीकरण बनने के बाद आज सुबह बुलाई गई पुराने गठबन्धन की बैठक रद्द कर दी गई। उसके बाद नए गठबन्धन की बैठक आज सुबह हुई।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button