गार्ड द्वारा महिला परीक्षार्थी की स्लीव काटने के मामले पर एनसीडब्ल्यू ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव को भेजा पत्र
गार्ड द्वारा महिला परीक्षार्थी की स्लीव काटने के मामले पर एनसीडब्ल्यू ने लिया संज्ञान, राजस्थान के मुख्य सचिव को भेजा पत्र
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2021 के इम्तिहान के दौरान एक गार्ड महिला परीक्षार्थी की स्लीव काटते हुए नजर आया, इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी को पत्र भेज जवाब मांगा है।
आयोग द्वारा कहा गया कि, राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2021 बीकानेर जिले से एक अपमानजनक मीडिया पोस्ट सामने आया है, जिसमें एक सुरक्षा गार्ड परीक्षा केंद्र के बाहर एक महिला
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
अहान शे्ट्टी की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ का ट्रेलर रिलीज
उम्मीदवार द्वारा पहने गए टॉप की आस्तीन काटते हुए देखा गया है। यह घटना शर्मनाक और महिला के लिए अपमानजनक है आयोग इस घटना से स्तब्ध है।
इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा ने राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर महिलाओं के सम्मान के साथ जीने के अधिकार का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आयोग ने यह भी स्पष्टीकरण मांगा है कि केंद्र में महिला उम्मीदवारों की तलाशी के लिए किसी महिला गार्ड की तैनाती क्यों नहीं की गई ? वहीं आयोग ने संज्ञान लेते हुए एक पत्र की कॉपी राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को भी भेजी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सैमसंग की रिकार्ड कमाई, तीसरी तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट दूसरे स्थान पर रहा