बच्चे की मौत के मामले में मां और उसका प्रेमी गिरफ्तार
अमेरिका : बच्चे की मौत के मामले में मां और उसका प्रेमी गिरफ्तार
ह्यूस्टन, 27 अक्टूबर। अमेरिका के ह्यूस्टन में बच्चे की मौत के मामले में उसकी मां और उसके प्रेमी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। बच्चे का शव ह्यूस्टन क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में मिला था, उसकी मौत की जानकारी उसके बड़े भाई ने फोन करके दी थी। मृतक के अलावा उसके तीन भाई-बहन भी अपार्टमेंट में मौजूद थे।
हैरिस काउंटी शेरिफ एड गोंजालेज ने मंगलवार की रात ट्वीट किया कि बच्चे की मां के प्रेमी ब्रायन डब्ल्यू काउल्टर (32) के खिलाफ मंगलवार को हत्या का आरोप तय किया गया। बच्चे की मां ग्लोरिया वाई विलियम्स (36) के खिलाफ लापरवाही के चलते बच्चे को चोट पहुंचाने, उसे चिकित्सकीय उपचार मुहैया ना कराने और उसका ध्यान ना रखने का आरोप तय किया गया है।
गोंजालेज ने बताया कि दोनों हैरिस काउंटी जेल में बंद हैं। उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। उनके खिलाफ और आरोप भी तय किए जा सकते हैं।
ह्यूस्टन में ‘हैरिस काउंटी इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज’ में बच्चे के शव का पोस्टमार्टम किया गया। रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया मौत का कारण ‘‘ किसी गैर धारदार चीज से कई बार चोट पहुंचाकर की गई हत्या’’ बताया गया है। इंस्टीट्यूट की प्रवक्ता मिशेल अर्नोल्ड ने कहा कि उनकी एजेंसी अभी अतिरिक्त जानकारी मुहैया नहीं करा सकती।
हैरिस काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता डिप्टी थॉमस गिलिलैंड ने भी कहा कि वह अभी मामले पर विस्तृत जानकारी मुहैया नहीं करा सकते, क्योंकि जांच अभी जारी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
आर्यन खान वसूली मामला: मुंबई पुलिस ने दर्ज किया सैल का बयान
कानून प्रवर्तन एजेंसी के अनुसार, अपार्टमेंट में मौजूद तीनों बच्चों में से 15 वर्षीय एक बच्चे ने शेरिफ विभाग को रविवार को फोन कर बताया था कि उसके नौ वर्षीय भाई की मौत हो गई है और उसका शव अपार्टमेंट में ही है।
गोंजालेज ने बताया कि वहां पहुंचने पर अधिकारियों को वह और उसके 10 तथा सात वर्षीय दो भाई-बहन मिले। 15 वर्षीय बच्चे ने बताया कि उसके माता-पिता कई महीने से अपार्टमेंट में नहीं रहते।
गिलिलैंड ने बताया कि अपार्टमेंट में बिजली भी नहीं थी और एक पड़ोसी बच्चों का फोन चार्ज करने में मदद कर रहा था और उन्हें खाने का सामान भी लाकर देता था।
शेरिफ कार्यालय के अनुसार, छोटे बच्चे कुपोषित लग रहे हैं और उनके शरीर पर चोट के निशान भी हैं। अभी उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अलीफ स्कूली जिला के प्रवक्ता क्रेग आइचोर्न ने बताया कि बच्चे आखिरी बार मई 2020 में स्कूल आए थे। 2020-2021 सत्र में वे स्कूल नहीं आए और सितंबर 2020 में स्कूल अधिकारी उनके घर भी गए थे, लेकिन उनका उनसे कोई सम्पर्क नहीं हो पाया।
एक न्यायाधीश ने सोमवार को टेक्सास परिवार एवं सुरक्षा सेवा विभाग को तीन बच्चों को अस्थायी रूप से आश्रय देने को कहा था।
गिलिलैंड ने बताया कि जांचकर्ता अब भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि अपार्टमेंट परिसर में किसी को भी, कुछ भी असामान्य क्यों नहीं लगा।
अपार्टमेंट परिसर के प्रबंधन का काम देखने वाले ‘हाईमार्क रेजिडेंशियल’ से सम्पर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिल पाया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
आर्यन खान वसूली मामला: मुंबई पुलिस ने दर्ज किया सैल का बयान