विज्ञान प्रदर्शनी के विजेता सम्मानित

विज्ञान प्रदर्शनी के विजेता सम्मानित

रिद्वार, 26 अक्टूबर। डीपीएस दौलतपुर में मंगलवार को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

विज्ञान विभागाध्यक्ष आंचल राजवंशी ने बताया कि अगस्त माह में ऑनलाइन विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई थी, जिसमें छात्रों ने कई तरह के उपकरणों को मॉडल के जरिये प्रदर्शित किया था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किये गए।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

भ्रामक और आधारहीन खबर छापने के आरोप में दो पत्रकार गिरफ्तार

कार्यक्रम में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव कुमार और अतिरिक्त जिला सांख्यकी अधिकारी सुधीर कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि विजेताओं को प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सफलता पाने के लिए लगातार कठिन संघर्ष करना चाहिए।

इस अवसर पर स्कूल के प्रो. वाइस चेयरमैन विकास गोयल, प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव, ऋचा, सारिका, रिया, इतिका, सौभाग्या तथा उपकार आदि उपस्थित थे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

भ्रामक और आधारहीन खबर छापने के आरोप में दो पत्रकार गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button