कोरोना वायरस संक्रमण के 30 नये मामले सामने आये

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 30 नये मामले सामने आये

पुडुचेरी, 25 अक्टूबर। पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 30 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,27,765 हो गयी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलू ने यहां जारी एक बयान में कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 454 हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 43 लोग ठीक हुये हैं जिसके बाद पुडुचेरी में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 1,25,454 हो गई है।

बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में महामारी से पुडुचेरी में किसी की मौत नहीं हुयी है। यहां संक्रमण से अब तक मृतकों की संख्या 1857 है। निदेशक ने बताया कि अब तक यहां कोविड रोधी टीकों की 11,01,528 खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 7,18,224 लोगों को पहली खुराक जबकि 3,83,304 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

भारत-पाक क्रिकेट मैच के बाद छात्रों के बीच हाथापाई

Related Articles

Back to top button