स्कूलों में निपुण मिशन के तहत गतिविधि कैलेंडर जारी किया.
स्कूलों में निपुण मिशन के तहत गतिविधि कैलेंडर जारी किया.
ग्रेटर नोएडा, जिले के परिषदीय स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई तरह के प्रयोग कर रही है। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से निपुण मिशन के तहत नई शैक्षिक सत्र में कई गतिविधियों को जोड़ा जाएगा। सरकारी स्कूलों में शिक्षक और छात्रों के बीच अच्छे संबंधों के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के लिए गतिविधि कैलेंडर जारी किया गया है। गतिविधि कैलेंडर के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कुछ निर्देश भी जारी किए गए हैं।
जिला बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जनपद के सरकारी स्कूलों में एक मार्च से नया शैक्षिक सत्र शुरू हो जाएगा। निपुण मिशन के तहत जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार फरवरी के तीसरे सप्ताह में भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन करना होगा। छात्रों को विद्यालय के आसपास के खेत, डाकघर, कारखाने एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा और इसके विषय में जानकारी दी जाएगी। इसी तरह चौथे सप्ताह में टीम बिल्डिंग एक्टिविटी और कंपटीशन कराया जाएगा। इसमें बच्चों को टीमों में बांटकर स्थानीय खेल जैसे पिट्ठू, कबड्डी, क्रिकेट, कैरम, बैडमिंटन आदि खेलों का आयोजन होगा।
अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल के शुरुआती सप्ताह में सिचुएशन बेस्ड एक्टिविटी आयोजित की जाएगी। बच्चों को एक स्थिति (सिचुएशन) प्रदान करते हुए उनकी समस्याओं को रचनात्मक रूप से हल करने और उनसे प्रश्न पूछने की जिम्मेदारी होगी। अपने आसपास के वातावरण को कैसे स्वच्छ रखा जाए। इसके साथ ही दूसरे सप्ताह में आउटडोर लर्निंग एक्टिविटी कराई जाएगी। इसमें कक्षा के बाहर गोला बनाकर छात्रों को व्यवस्थित करते हुए गतिविधि आधारित पाठ का संचालन किया जाएगा। कैलेंडर के अनुसार मार्च के तीसरे और चौथे सप्ताह भी शिक्षकों को गतिविधियों का संचालन करना होगा। तीसरे हफ्ते क्रिएटिविटी बेस्ड एक्टिविटी होगी। इसमें छात्र को 5-6 शब्द देकर इन शब्दों का प्रयोग करते हुए एक ऐसी कहानी या कविता दिखाई जाएगी, जिसमें उसकी रचनात्मकता प्रदर्शित हो सके। इसी तरह आखिरी सप्ताह में स्पीकिंग बेस्ड एक्टिविटी होगी। प्रत्येक छात्र को कक्षा में बोलने एवं प्रस्तुतीकरण करने हेतु प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए एसआरजी, एआरपी, डायट मेंटर द्वारा प्रत्येक सप्ताह विद्यालय पर्यवेक्षण के दौरान प्रेषित गतिविधियों के अनुसार शिक्षण कार्य करने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करते हुए सहयोग भी किया जाए। प्रेरणा एक्टिविटी मॉड्यूल में अनिवार्य रूप से प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों द्वारा गतिविधियों को अपलोड किया जाए। शिक्षकों को इस गतिविधि के लिए सम्मानित किए जाने का भी प्रावधान है।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट