जयशंकर, प्रधान ने विश्व हिन्दी दिवस पर शुभकामनाएं दीं..

जयशंकर, प्रधान ने विश्व हिन्दी दिवस पर शुभकामनाएं दीं..

नई दिल्ली, 10 जनवरी । विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए मंगलवार को कहा कि विदेशों में हिंदी के प्रति और अधिक जागरूकता पैदा करना सरकार की प्राथमिकता है।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। फ़िजी में होने वाला 12वां विश्व हिन्दी सम्मेलन हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार को और बल देगा।’’

विदेश मंत्री ने कहा कि विदेशों में हिंदी के प्रति और अधिक जागरूकता पैदा करना हमारी प्राथमिकता है।

वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा, ‘‘विश्व हिन्दी दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।’’

उन्होंने ट्वीट किया कि हमारी अनेकता को एकता के सूत्र में पिरोने वाली हिंदी भाषा भारतीय मूल्यों व संस्कृति की संवाहक है।

प्रधान ने कहा, ‘‘आइए, हम सब अपनी भाषाओं पर गर्व करें। हिंदी के साथ अपनी मातृभाषा के परस्पर उपयोग, प्रचार और प्रसार का संकल्प लें।’’

गौरतलब है कि विश्‍व में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए जागरुकता फैलाने के उद्देश्‍य से हर साल 10 जनवरी को ‘विश्व हिंदी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ।

दीदार ए हिन्द की रपोट

Related Articles

Back to top button