झूठा है केजरीवाल का प्रदूषण कम होने का दावा : बिधूड़ी…

झूठा है केजरीवाल का प्रदूषण कम होने का दावा : बिधूड़ी…

नई दिल्ली, । दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा है और राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि प्रदूषण कम हो रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री को इस तरह झूठ नहीं बोलना चाहिए। बिधूड़ी ने बुधवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दीपावली के दिन भी दिल्ली विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी के रूप में नंबर वन पर थी और मंगलवार को भी टॉप-10 में बनी हुई थी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपने दावे को सही साबित करें या फिर झूठ बोलने के कारण इस्तीफा दें।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले सात वर्षों में राजधानी को सबसे प्रदूषित राजधानी बना दिया है क्योंकि इस दौरान सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी दिल्ली को विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी कहा और यह कलंक अब भी दिल्ली के माथे पर लगा हुआ है। दिल्ली की सारी सड़कें उधड़ी पड़ी हैं और दिल्ली सरकार बार-बार घोषणा के बावजूद सड़कों की मरम्मत नहीं करवा पा रही है। सुप्रीम कोर्ट तक ने कहा है कि दिल्ली की सड़कों से उड़ रही धूल प्रदूषण का मुख्य कारण बनी हुई है। दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह दम तोड़ चुका है। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने बीते दिनों कहा था कि दिल्ली में प्रदूषण कम हो गया है। उन्होंने कहा था कि दिल्ली दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों से बाहर आ चुकी है।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button