‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आयेंगी हुमा कुरैशी
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आयेंगी हुमा कुरैशी
मुंबई, 07 फरवरी। बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आयेंगी संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनीं फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ठ की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म में आलिया ,गंगूबाई काठियावाड़ी’ की भूमिका में नजर आयेगी। फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में हुमा कुरैशी भी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आने वाली हैं। हुमा कुरैशी ने बताया,“मैं बहुत उत्साहित हूं, कि संजय सर की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में स्पेशल अपीयरेंस
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
हनीमून के नए अंदाज और नई जगहें
कर रही हूं। मैं फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बहुत उत्सुक हूं और अपनी फिल्म वलीमाई को लेकर भी बहुत उत्साहित हूं, जोकि एक स्पेशल फिल्म है।” गौरतलब है कि फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ मुंबई के कमाठीपुरा के एक वेश्यालय की मैडम गंगूबाई कोठेवाली के जीवन से प्रेरित है और हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ के एक अध्याय पर आधारित है। फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म में अजय देवगन विशेष भूमिका में नजर आयेंगे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
10 फ्री एंड्रॉएड एप्प जो बच्चों के साथ बड़ों को भी आएंगी पसंद