पटरी में दरार आने से कोलकाता मेट्रो की सेवा प्रभावित

पटरी में दरार आने से कोलकाता मेट्रो की सेवा प्रभावित

कोलकाता, 03 फरवरी। बेलगछिया और श्यामबाजार स्टेशनों के बीच पटरी में दरार का पता चलने के बाद बृहस्पतिवार को सुबह कोलकाता के उत्तर-दक्षिणी हिस्से में मेट्रो रेल सेवाएं करीब तीन घंटे तक आंशिक रूप से प्रभावित रहीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कोलकाता मेट्रो के अधिकारी ने बताया कि गिरीश पार्क और कवि सुभाष स्टेशनों के बीच तथा दमदम और दक्षिणेश्वर स्टेशनों के बीच भी सुबह 8 बजकर 14 मिनट से 11 बजकर छह मिनट तक सेवाएं बाधित रहीं।

सेवाएं प्रभावित होने से सुबह के व्यस्त समय के दौरान कई लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अधिकारी ने कहा कि दक्षिणेश्वर और कवि सुभाष टर्मिनल स्टेशनों के बीच सुबह 11.06 बजे सामान्य सेवाएं बहाल कर दी गईं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने ‘गेट-2022’ परीक्षा टालने की याचिका खारिज की

Related Articles

Back to top button