कोरोना के 912 नये मरीज मिले, छह की मौत

झारखंड में कोरोना के 912 नये मरीज मिले, छह की मौत

रांची, 29 जनवरी। झारखंड में कोरोना की रफ्तार धीरे धीरे कम हो रहा है और राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 2599 मरीज ठीक हुए है तथा 912 नय मरीज मिले जबकि इससे 6 लोगों की मौत हुई है ।

राज्य में राहत की बात यह है कि संक्रमित लोगों से ज्यादा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या है। स्वास्थ विभाग के अनुसार रांची से 170, बोकारो से 20, चतरा से 40, देवघर से 18, धनबाद से 21, दुमका से 59, पूर्वी सिंहभूम से 219,गढ़वा से 27, गोड्डा से 11, गुमला से 11 , हजारीबाग से चार, जामताड़ा से चार, खूंटी से एक,

कोडरमा से दो, लातेहार से तीन, लोहरदगा से 13, पलामू से 22, रामगढ़ से सात, साहेबगंज से 33, सरायकेला से तीन, सिमडेगा से 200 और पश्चिमी सिंहभूम से 25 नये कोरोना मरीज मिले है। राज्य में कोरोना से छह लोगों की मौत हुई है। मृतकों में पूर्वी धनबाद से एक, गुमला से दो, कोडरमा से एक और रांची से दो मरीज शामिल हैं।

वहीं, राज्य में कुल कोविड-19 का मामला अब 426141 गया हैं और कुल 19678818 सैंपल की जांच की गयी है। राज्य में कोरोना के 10383 सक्रिय केस हैं जबकि राज्य में कोरोना के 410461 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। अब तक राज्य में 5297 मरीज की मौत कोरोना से हुई हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

प्रयास तो बहुत हो रहे हैं, मगर आसान नहीं है युवा मतदाताओं को लुभाना

Related Articles

Back to top button