मिर्ची बाबा को गंगाजल व गौमूत्र पिलाकर कमल नाथ ने अनशन तुड़वाया

मिर्ची बाबा को गंगाजल व गौमूत्र पिलाकर कमल नाथ ने अनशन तुड़वाया

भोपाल, 26 जनवरी। मध्य प्रदेश में गौवंश की सुरक्षा, उनके भरण-पोषण, गौशालाओं के निर्माण, गौवंश के संरक्षण, संवर्धन को लेकर सात दिन से अनशनरत मिर्ची बाबा का अनशन पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने गंगाजल व गौमूत्र पिलाकर तुड़वाया। राजधानी के मिनाल रेसीडेंसी में संत मिर्ची बाबा का पिछले सात दिन से अनशन चल रहा था। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मौके पर पहुँचकर मिर्ची बाबा केा गंगाजल व गोमूत्र पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया।

इस अवसर पर मिर्ची बाबा ने कमलनाथ से कहा कि 15 माह की आपकी सरकार के काल में गौवंश के संरक्षण व संवर्धन को लेकर कई उल्लेखनीय व ऐतिहासिक कार्य हुए थे। आपकी सरकार ने प्रदेश में 1000 गौशालाओं का निर्माण कार्य करवाया,गौवंश के लिए चारे की राशि को बढ़ाया और वहीं वर्तमान शिवराज सरकार जो खुद को धर्म प्रेमी सरकार बताती है, उस सरकार में आज गोवंश सड़कों पर घूम कर दुर्घटना का शिकार हो रहा है,उसे खाने को चारा नहीं मिल रहा है।

कमलनाथ ने मिर्ची बाबा अनशन तुड़वाकर उनसे कहा कि मेरा संकल्प है कि प्रदेश में गौवंश सुरक्षित रहे, इसलिए मेरी सरकार ने आते ही प्रदेश में 1000 गौशालाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया, उनके चारे की राशि को बढ़ाया,उनके संरक्षण व संवर्धन के लिए कई निर्णय लिए और हम आपको विश्वास दिलाते हैं जिस उद्देश्य को लेकर आपने अनशन किया है,उस उद्देश्य को हम सरकार में आते ही अवश्य पूरा करेंगे। कमल नाथ ने वादा किया कि हमारा संकल्प है कि प्रदेश में गौवंश सुरक्षित रहे, उनकी सुरक्षा व संवर्धन के लिए हम सभी आवश्यक कदम उठाएंगे और गौमाता को सड़कों पर दुर्घटना का शिकार नहीं होने देंगे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

महान नायकों के बलिदान से मिली आजादी, पीएम मोदी के नेतृत्व में मिला सुराज : जेपी नड्डा

Related Articles

Back to top button