मतदाता चुनाव में निर्भीक होकर करे मतदान:शुभम तोदी

मतदाता चुनाव में निर्भीक होकर करे मतदान:शुभम तोदी

जौनपुर, 22 जनवरी। चंदवक थाना के बजरंगनगर चौकी अंर्तगत हीरापुर मचहटी व बरडीहा गांव में उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया व क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी ने शनिवार को लोगों से मीटिंग कर सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने की अपील करते हुए चुनाव बूथों पर जाकर बारीकी से निरीक्षण किया ।इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उपजिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुई गांवों में जाकर मतदाताओं से मीटिंग कर उन्हें बताया जा रहा है कि तो चुनाव में बढ़चढ़ कर मतदान करें।मतदान में खलल पहुंचाने वाले अराजकतत्वों पर नजर रखी जा रही है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

अमेरिका-कनाडा सीमा पर चार भारतीयों की मौत : भारतीय मिशन ब्योरे का पता लगा रहा

कोई भी आपको धमकाता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।वही क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी ने बताया कि आगामी चुनाव के दृष्टिगत सम्पूर्ण थाना क्षेत्रों के अंर्तगत गांव-गांव जाकर लोगों से मीटिंग ली जा रही है। गांव के रजिस्टर नम्बर आठ के आधार पर गांव के दुराचारियों को चेक किया जा रहा है। गांव के शस्त्र धारियों से शस्त्र जमा कराने की अपील की जा रही है। और गांवों में जितने भी पुराने मुकदमे दर्ज किये गए हैं। उनके अभियुक्तों को चिन्हित कर पर्याप्त मात्रा में प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है।गांव के मतदाताओं से यही अपील है कि वे चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करें।इस अवसर पर थाना प्रभारी राजाराम द्विवेदी,विनोद चतुर्वेदी समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

गणतंत्र दिवस परेड: नौसेना की झांकी में 1946 का विद्रोह दिखेगा

Related Articles

Back to top button