प्रधानमंत्री ने 22 राज्यों के 142 जिलों को प्रत्येक स्तरों पर अग्रणी बनाने का दिया लक्ष्य
प्रधानमंत्री ने 22 राज्यों के 142 जिलों को प्रत्येक स्तरों पर अग्रणी बनाने का दिया लक्ष्य
नई दिल्ली, 22 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को 22 राज्यों के 142 जिलों को सभी पैरामीटर्स पर अग्रणी बनाने का नया लक्ष्य देते हुये कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर इस चुनौती को पूरा करना है।
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि ये आकांक्षी जिले नहीं हैं, बल्कि विकास की दौड़ में काफी आगे निकले हुये हैं, बावजूद इसके एक-दो मानदंड़ों में ही पीछे हैं।
प्रधानमंत्री ने शनिवार को विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करते हुये कहा कि सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों ने ऐसे
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
फिल्म ‘चुप’ में काम कर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही है पूजा भट्ठ
142 जिलों की एक सूजी तैयार की है, जिन एक-दो अलग-अलग पैरामीटर्स पर 142 जिले पीछे हैं, वहां हमें कलेक्टिव अप्रोच के साथ काम करना है, जैसा कि हम आकांक्षी जिले में करते हैं।
उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार, राज्य सरकार, जिला प्रशासन से लेकर सभी सरकारी मशीनरी के लिए एक नई चुनौती है। इस चुनौती को अब हमें मिलकर पूरा करना है।
प्रधानमंत्री ने नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुये कहा कि जिन आकांक्षी जिलों की प्रगति अपेक्षा से धीमी रही है, वहां के जिलाधिकारियों को विशेष प्रयास करने होंगे। उन्होंने नीति आयोग को भी सभी जिलाधिकारियों के बीज निरंतर संपर्क बनाने का तंत्र विकसित करने का सुझाव दिया, ताकि प्रत्येक जिला दूसरे जिलों के सफल प्रयोगों को अपने यहां लागू कर सके।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
अमेरिका में एक महिला ने अध्यापकों पर उसकी बेटी को लैंगिक पहचान बदलने के लिए बहकाने का आरोप लगाया