ताले तोड़कर चोरी करने वाले दो पकड़े
ताले तोड़कर चोरी करने वाले दो पकड़े
नोएडा, 20 जनवरी। थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने बन्द मकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाश के कब्जे से एक बड़ा सिलेण्डर, एक पंखा, दो हजार रुपये नकद बरामद हुआ है।
थाना सेक्टर-24 प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दो दिन पूर्व वादी हरीश चन्द्र निवासी ग्राम मोरना ने अज्ञात चोर द्वारा कमरे का ताला तोड़ कर घर में रखे सिलेण्डर, पंखा व 7 हजार रुपये चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना सेक्टर 24 पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। चोर की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर अभिषेक कुमार पुत्र रघुनाथ सैनी तथा किल्टन पुत्र श्यामसुन्दर को सेक्टर 31व 25 चौराहा से गिरफ्तार कर कब्जे से एक बडा गैस सिलेण्डर, एक पंखा व दो हजार रुपये नकद बरामद किया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
महिला से पुलिस इंसपेक्टर ने रिश्वत देने का सेक्स की रखी मांग