जानलेवा हमला करने वालों की नहीं हुई गिरफ्तारी

जानलेवा हमला करने वालों की नहीं हुई गिरफ्तारी

मीरजापुर, 18 जनवरी। विंध्याचल थाना क्षेत्र के न्यू वीआईपी पर गत दिनों एक युवक को गोली मारकर घायल करने वाले दो आरोपित सप्ताह बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस अभी तक इन आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

21 दिसंबर 2021 की रात विंध्याचल निवासी नीरज सोनी और रामू पाल के बीच जुए के रुपये के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था। मामला बढ़ने पर रामू पाल ने अपने भाई विष्णुपाल व एक अन्य साथी के साथ मिलकर नीरज को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर रामू पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं विष्णु पाल समेत दो लोग फरार चल रहे हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button