पूर्व सपा विधायक ने भाजापा का दामन थामा
पूर्व सपा विधायक ने भाजापा का दामन थामा
फिरोजाबाद, 16 जनवरी। फिरोजाबाद चुनावी माहौल के बीच टिकटों की दावेदारी को लेकर उठा पटक के बीच जनपद के एक और सपा के पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा भाजापा में शामिल हो गए । फिरोजाबाद जिले में चुनावी हलचल के बीच राजनैतिक नेताओं का दल बदल का सिलसिला जारी है रविवार को शिकोहाबाद विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक रहे ओमप्रकाश वर्मा ने हालातों के चलते पाला बदलकर लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गई है । ओमप्रकाश वर्मा द्वारा क्षेत्र के निषाद वर्ग के मतदाताओं मैं अपनी पकड़ रखते हैं वह प्रदेश सरकार में पूर्व वन मंत्री स्वर्गीय रघुवर दयाल वर्मा के राजनैतिक उत्तराधिकारी जिसका लाभ उन्हें वर्ष 2012 में शिकोहाबाद सीट पर विजय प्राप्त कर मिला था 2017 में समाजवादी
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पुत्र से समझौता होने पर पिता के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द
पार्टी द्वारा अंतिम समय में उनका टिकिट काटकर संजय यादव को प्रत्याशी बना दिया गया था इस बार भी ओमप्रकाश वर्मा को पार्टी लॉलीपॉप दिखा रही थी इसलिए समय रहते उन्होंने पाला बदलकर अपनी राजनीतिक स्थिति को मजबूत करने की कोशिश की है । शिकोहाबाद से विधायक भाजापा मुकेश वर्मा पहले ही पार्टी का टिकट नहीं मिलने की आशंका से समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं इसके अलावा जिले के और कद्दावर नेता हरिओम यादव विधायक सिरसागंज भी समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजापा में शामिल हो चुके है उनका शिकोहाबाद विधानसभा में अच्छा प्रभाव है जिसका लाभ भाजापा प्रत्याशी को मिलने की उम्मीद है उम्मीद की जा रही है कि ओम प्रकाश वर्मा को भाजापा शिकोहाबाद से प्रत्याशी बनाएगी बदलते राजनीतिक समीकरण में सपा के लिए भाजापा चुनौती बनती जा रही है । हरिओम यादव के पुत्र विजय प्रताप यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली गई है ।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
लापरवाही से मौत के मामले में अदालत ने सजा से ज्यादा मुआवजे को दी तवज्जो, पीड़ित पक्ष को दिलाया मुआवजा