कार सवारों पर क्लीनिक में घुसकर हंगामा करने का आरोप
कार सवारों पर क्लीनिक में घुसकर हंगामा करने का आरोप

नोएडा, 16 जनवरी। डॉक्टर ने लग्जरी कार सवार चार युवकों पर पीछा कर अभद्रता करने और क्लीनिक में घुसकर स्टाफ के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि युवकों ने क्लीनिक में हंगामा किया और हथियार भी लहराए। पीड़ित की शिकायत पर फेज 3 थाना पुलिस ने एक नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-121 निवासी डॉक्टर मयंक गुप्ता ने फेज-3 थाने में शिकायत दी है कि वह शनिवार को अस्पताल से ऑपरेशन करके बाहर निकले थे। जब वह अपनी कार में बैठने लगे तो लग्जरी कार सवार चार युवकों ने उनके साथ अभद्रता की। इसके बाद वह अपनी कार चलाते हुए पर्थला पुलिस चौकी में आ गए। आरोप है कि
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
यूपी चुनाव-एआईएमआईएम ने 9 उम्मीदवारों की घोषणा की
इस दौरान भी आरोपी उनका पीछा कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते रहे। जब वह पुलिस चौकी में चले गए तो आरोपी युवक उनके सेक्टर-121 स्थित क्लीनिक में पहुंच गए और वहां चिकित्सकों और स्टाफ के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर धमकी देने लगे। इस दौरान युवकों ने क्लीनिक में काफी हंगामा किया और हथियार भी लहराए। घटना के बाद उनका स्टाफ डर कर वहां से चला गया। उन्होंने अपनी शिकायत में एक अन्य चिकित्सक पर ऐसा कराने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने इस मामले में भारत नामक युवक और तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण भाजपा में शामिल