कांस्टेबल और आईआरबी जवान को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी, मौत

गोवा : कांस्टेबल और आईआरबी जवान को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी, मौत

 पणजी, 16 जनवरी। दक्षिण गोवा के सेराउलिम गांव में स्थापित पुलिस नाके पर तैनात राज्य पुलिस के एक कांस्टेबल और इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के एक जवान की तेज गति से आ रही कार से टक्कर होने के बाद मौत हो गई। अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह हादसा शनिवार को करीब आधी रात को हुआ जिसके बाद कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘कोलवा पुलिस थाने के अंतर्गत सेराउलिम गांव के पास रात करीब 12 बजकर 15 मिनट पर कांस्टेबल, आईआरबी जवान और होमगार्ड ‘नाकाबंदी’ की ड्यूटी पर थे, तभी तेज गति से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। ”

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

सीबीआई ने रिश्वतखोरी मामले में गेल के निदेशक को गिरफ्तार किया

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गोवा पुलिस के कांस्टेबल शैलेश गावंकर और आईआरबी जवान विश्वास देयकर के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि दोनों की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में होम गार्ड जवान को कोई चोट नहीं आई है। उन्होंने बताया कि कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

सीबीआई ने गेल निदेशक ई. एस. रंगनाथन को किया गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button