युवक को अचेत कर जहर खुरान ले गए नकदी और सामान
शाहजहांपुर के युवक को अचेत कर जहर खुरान ले गए नकदी और सामान
फिरोजाबाद, 15 जनवरी। फिरोजाबाद थाना टूंडला क्षेत्र के अंतर्गत फिरोजाबाद आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप जहर खुरान एक युवक को अपना शिकार बनाने के साथ नगदी और सामान लूट कर फरार हो गए जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है फिरोजाबाद आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप जहर खुराना ने एक युवक को अपना शिकार बना लिया जहर खुरान कोई नशीला पदार्थ खिलाकर उससे नकदी और सामान लूट कर फरार हो गए लोगों ने उसे सामुदायिक केंद्र पर भर्ती कराया चिकित्सक ने दशा नाजुक देख उसे मेडिकल कालेज के सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार जारी है समाचार लिखे जाने तक युवक को होश नहीं आया तलाशी लेने पर युवक के पास से मिले कागजों के आधार पर उसका नाम 30 वर्षीय अमित पुत्र धीरपाल निवासी शाहजहांपुर है युवक के होश आने पर असलियत पता चलेगी जहर कुरान कितनी नगदी व सामान लेकर फरार हो गए
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
एक जूता फैक्ट्री में लगी आग, कोई हताहत नहीं