योगी का दावा: यह चुनाव 80 बनाम 20 का होगा
योगी का दावा: यह चुनाव 80 बनाम 20 का होगा
लखनऊ, 08 जनवरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की संभावित घोषणा से पहले कहा कि प्रदेश का यह चुनाव 80 बनाम 20 का होगा जिसमें 80 फीसदी भागीदारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की होगी, शेष 20 प्रतिशत हिस्से में बाकी सभी दल होंगे।
योगी ने यहां दूरदर्शन द्वारा आयोजित डीडी काँक्लेव में कहा कि भाजपा इस बार भी 300 से अधिक सीट जीतेगी। चुनाव में विपक्ष की चुनौती के सवाल पर योगी ने कहा, “2019 में सबसे बड़ा गठबंधन हुआ सपा, बसपा और लोकदल सहित तमाम पार्टियों ने मिलकर लड़ा था, तब सर्वाधिक 64 सीट भाजपा को और इसके बाद दूसरे स्थान पर बसपा को 10 एवं पांच सीट सपा को मिली थी। मैंने तब भी कहा था कि भाजपा 65 सीट जीतेगी।”
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ और मारपीट
उन्होंने कहा कि इस बार सभी विरोधी दल अलग अलग चुनाव लड़ रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि भाजपा फिर 300 से अधिक सीट जीतेगी। स्वस्थ लोकतंत्र में कुछ सीटें विपक्ष को भी मिलेंगी और यह होना भी चाहिये।
चुनाव को कठिन परीक्षा बताये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव उन लोगों के लिये कठिन एवं चुनौतीपूर्ण इम्तिहान होता है जो अधूरी तैयारी होने के कारण भयभीत होते हैं। उन्होंने कहा, “हमारे लिये चुनाव परीक्षा नहीं बल्कि उत्सव है।”
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार ने पांच साल सिर्फ जनहित के काम किये हैं इसलिये उनकी चुनाव में जाने की तैयारी पूरी है। योगी ने इसकी तुलना परीक्षा में जाने वाले विद्यार्थी से करते हुये कहा किो विद्यार्थी साल भर पढ़ाई करते हैं वे परीक्षा के समय घबराते नहीं हैं। परीक्षा में घबराहट उन विद्यार्थियों को होती है जो साल भर क्लास में जाते नहीं है और जिनकी तैयारी अधूरी होती है। उन्होंने कहा, “इसीलिये मैं मानता हूं कि हमारे लिये चुनाव परीक्षा नहीं बल्कि उत्सव है।”
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
कंगना रनोट ने सबके सामने कर दी ऐसी हरकत, लोग बोले- ‘इसलिए ओमिक्रॉन की रफ्तार बढ़ रही है’