गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

नोएडा, 06 जनवरी। फेज तीन थाना पुलिस ने बुधवार रात गढ़ी चौखंडी से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान बसई गांव निवासी रंजन सरकार के रूप में हुई है। आरोपी मूलरूप से दिल्ली के नंद नगरी का रहने वाला है। उसके खिलाफ पूर्व में भी पांच केस दर्ज हैं। वह नोएडा की झुग्गी झोपड़ी में गांजे की तस्करी करता है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पत्रकार संगठनों ने पीआईबी कार्ड के नवीनीकरण में ‘विलंब’ पर चिंता जताई, मंत्री से दखल की मांग की