दुकान का दरवाजा तोड़कर दो भाइयों की हत्या
बोकारो में दुकान का दरवाजा तोड़कर दो भाइयों की हत्या
रांची, 05 जनवरी। बोकारो में किराना दुकान चलानेवाले दो भाइयों की अपराधियों ने हत्या कर दी। घटना की जानकारी बुधवार सुबह इलाके में फैली, जब लोगों ने दुकान का दरवाजा टूटा हुआ पाया। वारदात बोकारो सिटी से सटे चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजोलिया की है। बताया जा रहा है कि राशन दुकान चलाने वाले दो भाई अरुण और फटीक मंगलवार की रात दुकान में ही सोये थे। बताया जाता है कि अपराधी दुकान का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर दी। सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गयी। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी। चास मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की वजह क्या है और इसके पीछे कौन लोग हैं, इस बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस मान रही है कि किसी ने रंजिश में दोनों भाइयों की हत्या की है। पुलिस इस बाबत आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
कुएं में फेंककर अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद महिला ने की आत्महत्या