बालों पर अंडे का अंधाधुन उपयोग पड़ सकता है भारी, जान लें सही तरीका और पूरी बात

बालों पर अंडे का अंधाधुन उपयोग पड़ सकता है भारी, जान लें सही तरीका और पूरी बात

ज्यादातर महिलाएं और पुरुष सिल्की स्मूद हेयर पाने के लिए अपने हेयर मास्क में अंडा मिलाना पसंद करते हैं। अंडा सुंदर और घने बालों का सदियों पुराना नुस्खा है। हालांकि अंडे का उपयोग आपके बालों को तभी लाभ पहुंचाता है, जब आप इसे सही विधि से उपयोग करें। आपके मन में सवाल आ सकता है कि बालों में अंडा लगाने के लिए कौन-सी साइंस अप्लाई करनी है? तो आपको बता दें कि यहां साइंस का बायोलजी पार्ट हमें ध्यान में रखना होगा। क्योंकि गलत तरीके से किया गया अंडे का उपयोग आपके बालों को सुंदर और घना बनाने की बजाए डैंड्रफ से भरा बना सकता है। दरअसल, अंडे का पीला भाग सभी तरह के बालों को सूट नहीं करता। बल्कि यह सिर्फ ड्राई बालों पर ही अप्लाई किया जाना चाहिए। जबकि अंडे का सफेद भाग नॉर्मल और ऑइली बालों के लिए सही रहता है। यानी अगर आपके बाल तैलीय प्रकृति के हैं तो आप सिर्फ अंडे का सफेद भाग ही अपने बालों में लगाएं।

ब्यूटी एक्सपर्ट ने दी ये सलाह

-ब्यूटीशियन और मेकअप आर्टिस्ट दुष्यंत कुमार कहते हैं कि बालों की सही देखभाल के लिए इनकी प्रकृति को जरूर समझें। यदि आपके बाल रूखे रहते हैं और आप इन पर शैंपू के बाद कंडीशनर नहीं लगाएंगी तो ये और रूखे हो जाएंगे। ऐसे ही यदि आपके बाल पहले से ऑइली हैं और आप अपने हेयर मास्क में एग योक (अंडे का पीला भाग) मिलाकर लगाएंगी तो आपके बालों में डैंड्रफ बढ़ सकता है।

अंडा जरूरी है पर अति से बचें…

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

पुराने विवाद में युवक पर चाकू से हमला

-दुष्यंत कहते हैं कि अंडे में प्रोटीन के अलावा कई तरह के मिनरल्स भी होते हैं। लेकिन अंडे का पीला भाग बालों को बहुत ऑइल और मॉइश्चर देने वाला होता है। ऐसे में ऑइली बालों में पहले से मौजूद तेल के साथ जब ये ऑइल मिक्स होते हैं तो स्कैल्प में तेल की मात्रा बहुत बढ़ जाती है। इससे बैक्टीरियल इंफेक्शन, डैंड्रफ और सिर में खुजली की समस्या होने लगती है।

बालों में फंगस बढ़ाता है…

-सिर में होने वाला डैंड्रफ एक तरह का फंगल इंफेक्शन ही होता है। तैलीय बालों में जब एग योग का अधिक उपयोग होता है तो यह डैंड्रफ को बढ़ाता है और डैंड्रफ की वजह से बालों का झड़ना बढ़ जाता है। क्योंकि यह आपके बालों की जड़ों को कमजोर करने का काम करता है।

बालों में आती है तीखी गंध…

ऑइली बालों में एग योक का अधिक उपयोग करने पर यह बालों में तीखी गंध की वजह बनता है। यह गंध कई बार इतनी अधिक होती है कि शैंपू करने के बाद भी पूरी तरह नहीं जाती। ऐसे में आपका मूड खराब रह सकता है क्योंकि यह गंध आपको हर समय परेशान कर सकती है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

पार्क में युवक पर लाठी-डंडों से हमला

Related Articles

Back to top button