पुराने विवाद में युवक पर चाकू से हमला
पुराने विवाद में युवक पर चाकू से हमला
नोएडा, 03 जनवरी। बॉटनिकल गार्डन के पास पांच लोगों ने पुराने विवाद में युवक पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने दो नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुलेसरा निवासी जितेंद्र का हरिंदर और बबली से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बीते शुक्रवार को जितेंद्र किसी काम से बॉटनिकल गार्डन के पास गए थे। आरोप है कि इस दौरान वहां पर हरिंदर और बबली ने अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी और उस पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान पीड़ित जितेंद्र ने शोर मचाया तो सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने सेक्टर 39 थाने में हरिंदर और बबली को नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पारिवारिक कलह में हुई थी रोली की हत्या, आरोपी देवर गिरफ्तार