भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर पुलिसिया कार्रवाई लोकतंत्र की हत्या का जीवंत उदाहरण : नड्डा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर पुलिसिया कार्रवाई लोकतंत्र की हत्या का जीवंत उदाहरण : नड्डा

नई दिल्ली, 03 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तेलंगाना में पार्टी अध्यक्ष बांदी संजय कुमार के साथ पुलिसिया कार्रवाई को अमानवीय करार देते हुए कहा कि यह केसीआर सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या का जीवंत उदाहरण है।

नड्डा ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि तेलंगाना की केसीआर सरकार के दवाब में राज्य पुलिस ने जिस तरह अमानवीय तरीके से ऑफिस में घुस कर मारपीट की, पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर अंधाधुंध लाठीचार्ज किया और अकारण उन्हें गिरफ्तार किया, यह अत्यंत दुःखद एवं निंदनीय है। उन्होंने कहा कि भाजपा तेलंगाना सरकार के इस कुत्सित प्रयास की कड़ी भर्त्सना करती है।

नड्डा ने कहा कि तेलंगाना में प्रदेश सरकार के आदेश संख्या 317 को रद्द करने हेतु सरकारी शिक्षकों और कर्मचारियों के प्रति एकजुटता दिखाने और उन्हें समर्थन देने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बांदी संजय कुमार ने शांतिपूर्ण तरीके से सरकार के मनमाने आदेश का विरोध

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने वाली संसदीय समिति में बढ़े महिलाओं का प्रतिनिधित्व : प्रियंका चतुर्वेदी

करने हेतु कोविड के सभी मानदंडों का पालन करते हुए करीमनगर में अपने लोक सभा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक रात का जागरण उपवास रखा था। लेकिन तेलंगाना की केसीआर सरकार इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन से भी डर गई।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की केसीआर सरकार द्वारा राजनैतिक विद्वेष के चलते तेलंगाना पुलिस के माध्यम से अमानवीय बल प्रयोग करवाया गया । तेलंगाना पुलिस ने बंदी संजय कुमार के ऑफिस में जागरण दीक्षा को रोकने के लिए जबरदस्ती घुस कर ऑफिस के गेट को कटर से काट कर हमारे प्रदेश अध्यक्ष पर क्रूर हमला किया। पुलिस ने बंदी संजय कुमार के साथ-साथ कई पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की और जबरन उन्हें गिरफ्तार किया। यहां तक की महिला कार्यकर्ताओं के साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट की गई।

नड्डा ने कहा कि तेलंगाना की टीआरएस सरकार उप-चुनावों में भाजपा को मिली शानदार जीत और प्रदेश में भाजपा के प्रति बढ़ रहे समर्थन एवं लोकप्रियता से बौखला गई है, इसलिए हताशा में इस तरह की अमानवीय कार्रवाई कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री केसीआर को चेतावनी देते हुए कहा कि वह कान खोल कर सुन लें, भाजपा उनकी इस तरह की घृणित कार्रवाई से डरेगी नहीं, बल्कि और जोश एवं ताकत के साथ तेलंगाना की जनता के लिए लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ती रहेगी और टीआरएस की दमनकारी शासन का अंत करेगी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को आएंगे मणिपुर

Related Articles

Back to top button