शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे फिसला
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे फिसला
मुंबई, 03 जनवरी। व्यापक आर्थिक आंकड़ों के कमजोर रहने के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को नए साल के पहले कारोबार दिवस पर 14 पैसे फिसलकर 74.43 पर पहुंच गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरावट लेकर 74.35 पर खुला और बाद में 14 पैसे लुढ़ककर 74.43 पर आ गया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
देश के संघीय ढांचे को कमजोर करने की कोशिश है राज्यों का मनमाना आचरण?
वही छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 96.85 पर आ गया।
भारतीय रिज़र्व बैंक ने शुक्रवार को बताया कि देश का चालू खाते का घाटा सितंबर तिमाही में घटकर 9.6 अरब डॉलर या सकल घरेलू उत्पाद का 1.3 प्रतिशत रहा।इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.72 प्रतिशत बढ़कर 78.34 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
यूपी की सियायत शतरंज की खेल में संभावना की अटकलें तेज