अपने समाज को मजबूत बनाने के लिये मुस्लिम एआईएमआईएम को वोट दें: आसिम वकार
अपने समाज को मजबूत बनाने के लिये मुस्लिम एआईएमआईएम को वोट दें: आसिम वकार
मलिहाबाद में एआईएमआईएम कार्यालय के उद्घघाटन के अवसर जनसभा आयोजित
लखनऊ। मलिहाबाद विधानसभा के नई सड़क चौराहा स्थित एआईएमआईएम पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुँचे पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद आसिम वकार ने कार्यालय का उद्घघाटन करने के पश्चात जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियां मुसलमानों को अपने पक्ष में करना चाहतीं हैं लेकिन चुनाव के बाद कोई नेता मुसलमानों का हाल भी पूछने नहीं आता है। अगर आज किसी बिरादरी के पास नेता नहीं है तो वो 19 फीसद मुसलमान है, हिस्सा पाने की लड़ाई है। हिस्सा उसी समय मिलेगा जब हम वोट की ताकत बता देंगे। उन्होने कहा कि अन्य समाजों ने अपने नेताओं को वोट की ताकत दी है जिससे उन्होने अपने समाज को मजबूत करने का काम किया है। अब तक मुसलमानों ने दूसरों को वोट दिया और उन्होने मुसलमानों को मजबूर बना दिया। जिसके पास नेता होगा उसकी आवाज को सुना जाता है। याद रखिये नारे लगाने से लीडर शिप नहीं बनेगी। बहुत सी पार्टी के नेता आएंगे, बताएंगे कि यदि ओवैसी को वोट
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
खराब मौसम में भटकने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ था सीडीएस का हेलीकॉप्टर
दिया तो भाजपा जीत जाएगी। ऐसा बिल्कुल नही है आज आपके सामने मजलिस विकल्प है। इसलिए सभी लोग अपने वोट की ताकत को समझें और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने और किसी पार्टी को जिताने के लिए वोट ना करें बल्कि अपने को समाज को मजबूत बनाने के लिए वोट करें। प्रवक्ता आसिम वकार ने कहा कि यूपी में अब तक जितनी भी सरकारें रही उन्होने अपने-अपने समाज के हित में काम किए हैं। आज आपके पास एक मजबूत विकल्प है अपने समाज को मजबूत बनाने का। क्योंकि अगर आपका नेता विधानसभा में होगा तो वह आपकी बात करेगा, समाज की बात करेगा। इस बार किसी पार्टी को हराने और किसी पार्टी को जिताने के लिए वोट ना करें बल्कि अपने लिए वोट करें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष आफताब अहमद, जिला उपाध्यक्ष चांद, मलिहाबाद विधानसभा अध्यक्ष आमिर वली, जिला सचिव राजा हमदी, नगर अध्यक्ष जाफर खान, रिजवान अहमद, मोहम्मद रईस, नईम खान, कमलेश कुमार गौतम, अब्दुल समी, नूर मियां, संजय रावत नगर सचिव आरिफ खान सहित पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
युवतियों के विवाह की उम्र बढ़ाने संबंधी विधेयक की पड़ताल करने वाली समिति में मात्र एक महिला सदस्य