जागरूकता व सतर्कता है साइबर ठगों से बचाव का उपाय

जागरूकता व सतर्कता है साइबर ठगों से बचाव का उपाय

फरीदाबाद, 01 जनवरी। पिछले कुछ समय से साइबर ठगी की वारदात में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। साइबर ठग आम हो या खास, उनकी खून-पसीने की कमाई और जीवन भर की जमा-पूंजी को चुटकियों में साफ कर रहे हैं। साइबर ठगों का शिकार होने के बाद पीड़ित को सिवाय पछताने के और कुछ हाथ नहीं लगता, पर लोग थोड़ी सी सावधानी बरतकर साइबर ठगों के चंगुल से बच सकते हैं। इसके लिए पुलिस ने शनिवार को एडवाइजरी जारी की है। डीसीपी हेडक्वार्टर नितिश अग्रवाल के मुताबिक ई-वालेट और ई-बैंकिग से जुड़े एप के जरिये सबसे अधिक ठगी होती है। साइबर ठग इनकी केवाईसी कराने का झांसा देकर ठगी करते हैं। कोरोना के चलते डिजिटल लेन-देन की मांग काफी बढ़ी है। साइबर ठग भी इस दौरान ज्यादा सक्रिय हुए हैं। साइबर ठग लोगों को उनके ई-वालेट और ई-बैंकिग एप की केवाईसी कराने का मैसेज भेजते हैं। मैसेज में कहा जाता है कि अगर 24 घंटे में केवाईसी नहीं कराई तो अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। लोग घबराहट में उनके चंगुल में फंस जाते हैं और बैंक खाते की जानकारी दे देते हैं। कई बार ठग व्यक्ति से खास तरह के एप मोबाइल में डाउनलोड करा

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

कृषि मंत्री ने भिवानी अस्पताल में मारा छापा, कोरोना वार्ड का लिया जायजा

देते हैं। इन एप से उनके मोबाइल को रिमोट पर ले लेते हैं और खाते से रुपये उड़ा लेते हैं। इन बातों का रखें ध्यान साइबर थाना प्रभारी बसंत कुमार का कहना है कि कोई एप आधारित कंपनी मैसेज भेजने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करतीं, वे इंटरनेट के माध्यम से मैसेज भेजती हैं। ऐसे में जब भी मोबाइल से कोई मैसेज आए तो सावधान हो जाएं। साइबर अपराधी मैसेज भेजकर मोबाइल नंबर भी देते हैं, जबकि कंपनियां अपना लैंडलाइन नंबर देती हैं। जिन मैसेज में मोबाइल नंबर दिया हो, उनसे भी सतर्क रहें। साइबर अपराधियों द्वारा भेजे गए मैसेज में अंग्रेजी व्याकरण की काफी गलतियां होती हैं। उनके मैसेज में कैपिटल लेटर का इस्तेमाल नहीं होता और फुल स्टाप या कोमा भी बेतरतीब लगे होते हैं। 24 घंटे के अंदर अकाउंट बंद करने के मैसेज मिलें तो घबराएं नहीं। ऐसे मैसेज या काल का जवाब ना दें। साइबर अपराध से संबंधित किसी भी सहायता के लिए 9582200087 पर काल कर सकते हैं। हरियाणा की हेल्पलाइन नंबर 155260, 7814641313 या वेब पोर्टल साइबरक्राइम डाट जीओवी डाट इन से भी जानकारी ली जा सकती है। -नरेंद्र कादियान, डीसीपी क्राइम

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

दबंगों ने रेस्टोरेंट संचालक को गोली मारकर की हत्या

Related Articles

Back to top button