शाह ने भिवानी हादसे पर मनोहर लाल से की बात
शाह ने भिवानी हादसे पर मनोहर लाल से की बात
नई दिल्ली, 01 जनवरी। केंद्रीय गृह मत्री अमित शाह ने हरियाणा के भिवानी में खनन क्षेत्र में पहाड़ के दरकने से हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया है और राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात कर इस बारे में जानकारी ली है। श्री शाह ने शनिवार को ट्वीट संदेश में कहा,“ हरियाणा के भिवानी जिले में माइनिंग साइट पर लैंडस्लाइड से हुआ हादसा अत्यंत दुःखद है, मैंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी से बात की है। स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है, अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। मैं घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।” उल्लेखनीय है कि भिवानी जिले के तोशाम विधानसभा क्षेत्र के डाडम में खनन कार्य के दौरान पहाड़ दरकने से अनेक वाहनों और वहां काम कर रहे लोगों के दबने की आशंका है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
जब तक हिंदुत्व का एजेंडा थक नहीं जाता