24 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति बिना मंजूरी लिए की गई : राज्यपाल

पश्चिम बंगाल में 24 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति बिना मंजूरी लिए की गई : राज्यपाल

कोलकाता, 30 दिसंबर। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि राज्य में 24 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति उनकी मंजूरी के बिना या आदेशों की अवहेलना करते हुए की गई। धनखड़ कलकत्ता विश्वविद्यालय, जादवपुर विश्वविद्यालय और प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय सहित राज्य द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों के पदेन कुलाधपति हैं। राज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘‘कानूनों की अवहेलना करते हुए 24 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति की गई। ऐसा विशिष्ट आदेशों की अवहेलना करते हुए या कुलाधिपति-नियुक्ति प्राधिकारी के अनुमोदन के बिना किया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन नियुक्तियों के लिए कोई कानूनी मंजूरी नहीं ली गई है और अगर जल्द ही इन्हें वापस नहीं लिया जाता तो मजबूरन कार्रवाई की जाएगी।’’ इस महीने की शुरुआत में राजभवन में राज्यपाल द्वारा बुलाई गई बैठक में निजी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति और कुलपति के शरीक नहीं होने के बाद यह चेतावनी दी गई है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला महाराज कालीचरण गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button