भीमा नायक को बलिदान दिवस पर नमन किया शिवराज ने

भीमा नायक को बलिदान दिवस पर नमन किया शिवराज ने

भोपाल, 29 दिसंबर। देश के 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जमकर आवाज उठाने वाले वीर शहीद भीमा शहीद के बलिदान दिवस पर आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें नमन किया है। श्री चौहान ने ट्वीट के जरिए अपने संदेश में कहा कि राज्य के निमाड़ अंचल के जनजातीय योद्धा भीमा नायक के बलिदान दिवस पर वे उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। उन्होंने अपने अदम्य साहस के दम पर अंग्रेजी शासन की नीतियों का विरोध किया। उन्होंने उस शासन को अस्वीकार कर आजादी के संग्राम में हिस्सा लिया। वे गरीबों के लिए मसीहा थे और उन्होंने देश के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

गो-तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में करीब दो दर्जन गोवंश बरामद

Related Articles

Back to top button