ट्रक से कुचलकर तीन लोगों की मौत

पुणे में ट्रक से कुचलकर तीन लोगों की मौत

पुणे (महाराष्ट्र), 28 दिसंबर। महाराष्ट्र के पुणे शहर में मंगलवार सुबह मुंबई-बेंगलुरू राजमार्ग पर एक मिनी ट्रक ने तीन लोगों को कुचल दिया। पुलिस ने बताया कि सातारा की ओर जा रहा ट्रक सड़क पर दो-तीन अन्य वाहनों से भी टकरा गया।

सिंघद रोड थाने के निरीक्षक पी वाघमारे ने बताया कि यह हादसा नरहे क्षेत्र में सुबह करीब नौ बजे हुआ। उन्होंने कहा, ”नरहे क्षेत्र में भूमर चौक पर मिनी ट्रक ने तीन राहगीरों को कुचल दिया। इसके बाद चालक ने ट्रक को पीछे की तरफ किया और इस दौरान यह दो-तीन अन्य वाहनों से भी टकरा गया।” उन्होंने बताया कि तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

कानपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी ने किया स्‍वागत

Related Articles

Back to top button