ऑटो चालक पर लाखों की चोरी का आरोप

ऑटो चालक पर लाखों की चोरी का आरोप

नोएडा, 21 दिसंबर। यात्री ने ऑटो चालक पर उसके लाखों रुपये के गहने और सामान चोरी करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित ने सेक्टर-39 थाने में शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में रितेश कुमार ने बताया कि वह मूलरूप से बिहार के सिवान के रहने वाले हैं और वर्तमान में नगला चरणदास गांव में रहते हैं। वह मंगलवार सुबह बस से सेक्टर-44 छालेरा स्टाप पर उतरे थे। यहां से वह नगला

चरणदास जाने के लिए एक ऑटो में सवार हो गए। ऑटो में उनके अलावा चालक और अन्य यात्री बैठा था। सेक्टर-41 में जाने के बाद चालक ने कहा कि उसके ऑटो के बैरिंग खराब हो गए हैं। इसे ठीक कराने के लिए जाना होगा। इस पर उसने रितेश को वहीं उतार दिया और ऑटो लेकर चला गया। रितेश का आरोप है कि जब उसने अपने दोनों बैग चेक किए तो उनमें से लाखों रुपये के गहने और सामान गायब था। आरोप है कि चालक व उसके साथी ने गहने और सामान चोरी किए हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button