ओमिक्रॉन के पांच नए मामले सामने आने के साथ कुल संख्या 19 हुई
कर्नाटक में ओमिक्रॉन के पांच नए मामले सामने आने के साथ कुल संख्या 19 हुई
बेंगलुरु, 20 दिसंबर। कर्नाटक में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के पांच और नए मामले सामने आने के साथ राज्य में इसकी कुल संख्या 19 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी। राज्य स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा कि रविवार को पांच नए मामलों की पुष्टि हुई है। मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि इन पांच नए मामलों में धारवाडा से 54 वर्षीय महिला, शिवमोगा के भद्रावती से 20 वर्षीय छात्र, उडूपी परिवार का 82 वर्षीय पुरुष और 73 वर्षीय महिला तथा मेंगलुरू सेे 19 वर्षीय लड़की संक्रमित शामिल है। इसके साथ ही राज्य के
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया , परिजनों ने फिर से कोतवाली का घेराव करने की चेतावनी दी
जिन छह जिलों में ओमिक्रॉन के मामले पाए गए है उनमें शिवमोगा, धारवाड, बेंगलुरु, दक्षिण कन्नड, उडूपी और बेलगावी शामिल हैं। राज्य में दो दिसंबर को ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया था। श्री सुधाकर ने कहा भारत अब विश्व स्वास्थ्य संगठन से मंजूर नौ में से तीन टीकों का उत्पादन करता है। जो कोविड के खिलाफ जंग में शस्त्र का काम कर रहा है। डब्ल्यूएचओ ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोवोवैक्स को शुक्रवार को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी । बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने स्पष्ट किया कि जोखिम वाले देशों के अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के अनिवार्य संस्थागत क्वारंटीन के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पंचायत चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता जारी