अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

नोएडा, 18 दिसंबर। जनपद गौतम बुद्ध नगर में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है। पुलिस के प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि उप्र के मऊ जनपद के रहने वाले राकेश (21 वर्ष) की शुक्रवार रात को मोटरसाइकिल हादसे में मौत हो गई।

मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

रियासी जिले से 19 भगोड़े अपराधी गिरफ्तार

ने उसे मृत घोषित कर दिया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में बुलंदशहर निवासी ललित (19 वर्ष) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र के गोपालगढ़ गांव के पास एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी से वाहन चलाते हुए एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में नौंवी कक्षा के छात्र हरिओम और उसकी चाची उषा की मौत हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना जेवर में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

जरूरत पड़ने पर सेना की तैनाती बढ़ाने को तैयार: वायुसेना प्रमुख

Related Articles

Back to top button