देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 84,565 हुई
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 84,565 हुई
नई दिल्ली, 18 दिसंबर। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,145 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,33,194 हो गयी, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 84,565 रह गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 289 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,77,158 हो गयी है। संक्रमण के दैनिक मामले पिछले 51 दिनों से 15,000 से कम बने हुए है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के अभी तक 10 मामले सामने आए, किसी की हालत गंभीर नहीं: जैन
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में 1,850 मामलों की कमी दर्ज की गयी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सर्द सुबह, न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस रहा