दलित वर्ग के व्यक्ति की हत्या के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
दलित वर्ग के व्यक्ति की हत्या के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
नोएडा (उत्तर प्रदेश), 15 दिसंबर। दादरी क्षेत्र में दलित वर्ग के एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अमित कुमार सिंह ने बताया कि दादरी थाना क्षेत्र के गांव नगला नयनसुख में 65 वर्षीय नन्नू मंगलवार शाम अपने खेत में खाद डाल रहे थे, तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। डीसीपी ने बताया कि पूर्व में गांव के उप प्रधान रहे नन्नू के परिजनों ने कपिल प्रधान, जगन, सतीश, धर्म सिंह, रणबीर, जग्गी, राजीव सहित 14 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते नन्नू की हत्या की गई। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। डीसीपी ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
अप्रैल से जून के बीच देश में घरेलू हिंसा के 3,582 मामले दर्ज हुए : सरकार