आगे भी करते रहेगें गरीब परिवारो की मदद: मौलाना इल्तिफात अब्दुल वहीद मैमोरियल वेलफेयर सोसा.ने बांटे गरीबो को कम्बल
आगे भी करते रहेगें गरीब परिवारो की मदद: मौलाना इल्तिफात अब्दुल वहीद मैमोरियल वेलफेयर सोसा.ने बांटे गरीबो को कम्बल
चान्दपुर, 15 दिसंबर। नगर की सामाजिक संस्था अब्दुल वहीद मैमोरियल वेलेयर सोसायटी ने नगर के दर्जनो गरीब परिवारो को कड़ाके की ठण्ड से बचाने का प्रयास करते हुए कम्बल व लिहाफ बांटे। मौहल्ला चाहसंग मे संस्था कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम मे संस्था प्रबंधक मौलाना मौहम्मद इल्तिफात ने कहा कि गरीब की मदद करना दीन मे भी और दुनियां के लिहाज से भी सबसे बड़ा नेक और पुण्य का काम है। उन्होने कहा कि हर सक्षम व्यक्ति को गरीब परिवार की मदद किसी न किसी रूप मे करते रहना चाहिए। इस मौके पर शरीफ नाजिर, मौहम्मद काकरान, खुर्शीद अख्तर, मोहसिन अली ने गरीब परिवारो की महिलाओ को कम्बल व लिहाफ देते कहा कि संस्था हमेशा ही गरीब परिवारो की मदद करती चली आयी है। आज का कार्यक्रम संस्था के मुख्य उदद्ेश्य (कर भला तो हो भला) को लेकर एक छोटा सा अंश है। कम्बल/लिहाफ बांटने मे अपना पूरा सहयोग देने वालो मे मौहम्मद शाजी, शम्शुन्निसा, डा. शुऐब, संजय कुमार, समरजहां, विक्की सैनी, मास्टर इदरीस व मास्टर जावेद, नादिर एडवोकेट, मौ0 सूफियान, मौहम्मद इशरत आदि शामिल रहे। गौरतलब है कि अभी पिछले दिनो इसी संस्था ने नगर के कई गरीब परिवारो को राश्सन किट भी बांटकर नेक काम किया जिसको लेकर अब्दुल वहीद मैमोरियल वेलफेयर सोसायटी की प्रशंसा की जा रही है। संस्था प्रबंधक मौलाना मौहम्मद इल्तिफात ने कार्यक्रम मे सहयोग करने वाले समस्त पदाधिकरियो/कार्यकर्ताओ और सदस्यगणो का आभार जताया है।
पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट