कांग्रेस ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
कांग्रेस ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली, 15 दिसंबर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और देश के प्रति उनके योगदान को याद किया। राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरी श्रद्धांजलि। उनके जैसे राष्ट्र निर्माताओं ने ही इस खूबसूरत देश को बनाया है। हमें भारत की इस भावना को संजोए रखने के लिए एकजुट होना होगा।’’ कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये सरदार पटेल को याद किया। उसने कहा, ‘‘सरदार पटेल एकता की
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
अजय मिश्रा को मंत्री पद से हटाया जाए, प्रधानमंत्री माफी मांगें: कांग्रेस
अहमियत समझते थे। जब एकीकरण की बात आई, तो उन्होंने विनम्रता से; कठोरता से, संयम से हर वह फैसला किया, जो देश को एकजुट कर सके। हमारी जिम्मेदारी है कि हम सरदार पटेल के सपने को न टूटने दें।’’ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘महात्मा गांधी के सिद्धांतों के प्रबल अनुयायी, सरदार वल्लभ भाई पटेल ने स्वतंत्रता के पश्चात भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री व पहले उप प्रधानमंत्री, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन।’’
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
बहुत खौफनाक है प्रधानमंत्री का ट्विटर एकाउंट हैक होना -वीना सुखीजा-