पीपल्स कॉन्फ्रेंस ने प्रशासन पर ‘पक्षपातपूर्ण रवैया’ अपनाने का आरोप लगाया

पीपल्स कॉन्फ्रेंस ने प्रशासन पर ‘पक्षपातपूर्ण रवैया’ अपनाने का आरोप लगाया

श्रीनगर, 12 दिसंबर। जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) ने कुपवाड़ा में एक सम्मेलन आयोजित करने की इजाजत देने से इनकार करने के बाद रविवार को अधिकारियों पर “पक्षपातपूर्ण दृष्टिकोण” अपनाने का आरोप लगाया।

पीसी के प्रमुख सज्जाद लोन ने कहा कि कुपवाड़ा जिला प्रशासन ने अन्य दलों की जन सभाओं को इजाजत दी लेकिन उनकी पार्टी को बार-बार कोविड-19 का हवाला देते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया गया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

हिन्दुत्ववादियों को सत्ता से बाहर निकालना होगा-राहुल

पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि यह “बेहद दुर्भाग्यपूर्ण” है कि उनके बार-बार आग्रहों को कोविड चिंताओं का हवाला देकर अस्वीकार कर दिया गया है जबकि अन्य दलों को जनसभाएं करने की पूरी छूट दी गई है।

पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल (खाते) से कहा गया, ‘हम कुपवाड़ा के उपायुक्त से आग्रह करते हैं कि कोविड प्रोटोकॉल लागू करने में पक्षपातपूर्ण दृष्टिकोण अपनाने से बचें।’ पार्टी के महासचिव इमरान रज़ा अंसारी ने भी प्रशासन के रूख पर सवाल किया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

समृद्ध देश के लिए जमाकर्ताओं की जमा राशि की गांरटी जरूरी: मोदी

Related Articles

Back to top button