एस.शिवदास, दीपा बलसावर को मिलेगा ‘बिग लिट्ल बुक’ पुरस्कार
एस.शिवदास, दीपा बलसावर को मिलेगा ‘बिग लिट्ल बुक’ पुरस्कार
नई दिल्ली, 11 दिसंबर। मलयालम में बाल साहित्य के क्षेत्र में पुस्तकों की रचना करने वाले एस. शिवदास को ‘बिग लिट्ल बुक’ पुरस्कार के लिए विजेता घोषित किया गया है जबकि इलस्ट्रेटर (चित्रांकन) का पुरस्कार दीपा बलसावर को दिया जाएगा। ‘बिग लिट्ल बुक’ पुरस्कार टाटा ट्रस्ट के पराग पहल के तहत भारतीय भाषाओं में बाल साहित्य में योगदान के लिए दिया जाता है।
इस वर्ष मई से जून के बीच नामांकन के समय पुरस्कार के छठे संस्करण के लिए 490 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। इस वर्ष लेखक श्रेणी में मलयालम भाषा को चुना गया जबकि इलस्ट्रेशन श्रेणी में किसी भी
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
चुनाव में पुत्र ने पिता को दी शिकस्त, बन गया मुखिया
भाषा का नामांकन स्वीकार किया गया। पिछले वर्षों में हिंदी, मराठी, बंगाली, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषाओं में बच्चों के साहित्य के लिए पुरस्कार देने पर विचार हुए थे।
आयोजकों ने बताया कि विजेता का चयन भारतीय बाल साहित्य में उनके योगदान के आधार पर किया जाता है। कोट्टायम के रहने वाले शिवदास ने 200 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है। पुरस्कार के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि बाल साहित्य लेखक के तौर पर यह मेरे कॅरियर की नई शुरुआत है।’’
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
धर्मातरण विरोधी कानून : कर्नाटक में भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा