फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
कोलकाता में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
कोलकाता, 08 दिसंबर। कोलकाता में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर चार लोगों को इसके कथित संचालन के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके पास से नौ लाख रुपये की नकद राशि जब्त की गई।
एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कोलकाता पुलिस ने शहर के विभिन्न हिस्सों से चार लोगों को गिरफ्तार किया और दो सीपीयू, दो हार्ड ड्राइव और 9,91,000 रुपये की नकद राशि जब्त की। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत सभी पर आपराधिक षडयंत्र और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
टीएमसी से अलग, कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ेगी एनसीपी