कोरोना के 16 नए मरीज, 13 हुए स्वस्थ
मध्यप्रदेश में कोरोना के 16 नए मरीज, 13 हुए स्वस्थ
भोपाल, 07 दिसंबर। मध्यप्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के जहां 16 नए मामले सामने आए, तो वहीं 13 मरीज संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। वर्तमान में प्रदेश भर में कोरोना के 140 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। राज्य के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16 नए केस आए हैं, जबकि 13 लोग स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 140 और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है। उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर सरकार पूरी तरह अलर्ट है और पूरी कोशिश है कि तीसरी लहर को नहीं आने दें।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
एमजीपी, टीएमसी की संस्कृतियां मेल नहीं खाती हैं : सावंत