फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों का ऋण ले धोखाधडी करने की शिकायत दर्ज
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों का ऋण ले धोखाधडी करने की शिकायत दर्ज
नोएडा (उप्र), 06 दिसंबर। गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-20 थाना में एक बैंक के अधिकारी ने कुछ लोगों के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई बैंकों से ऋण लेकर धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
नोएडा सेक्टर- 20 थाना के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि एक बैंक के अधिकारी नारायण कोटियार ने शिकायत दर्ज कराई है कि हर्ष यादव तथा कुछ अज्ञात लोगों ने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड की सहायता से विभिन्न बैंकों से करोड़ों रुपये का ऋण लिया और धोखाधड़ी की। उन्होंने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
दौरे पर ममता बनर्जी