आधी आबादी का कोविड टीकाकरण पूरा

आधी आबादी का कोविड टीकाकरण पूरा

नई दिल्ली, 05 दिसंबर। देश में कोविड टीकाकरण अभियान के 324 वें दिन तक 50 प्रतिशत से अधिक आबादी को कोविड टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को एक ट्वीट में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “हम होंगे कामयाब। बधाई भारत। यह बहुत ही गौरव का क्षण है जब 50 प्रतिशत पात्र आबादी का पूरी तरह से कोविड टीकाकरण हो गया है। हम एकजुटता से कोविड 19 के विरूद्ध लड़ाई जीतेंगे।” ताजा आंकड़ों के अनुसार कोविड टीकाकरण 128 करोड़ के करीब पहुंच रहा है। इसमें से लगभग 48 करोड़ लोगों को कोविड टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

डिस्कॉम पर बिजली उत्पादक कंपनियों का बकाया दिसंबर में 1.13 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

Related Articles

Back to top button