हैदराबाद तूफान ने पुरुष हीरो हॉकी इंडिया लीग 2025-26 में कांस्य पदक जीता…
हैदराबाद तूफान ने पुरुष हीरो हॉकी इंडिया लीग 2025-26 में कांस्य पदक जीता…

भुवनेश्वर, 26 जनवरी हैदराबाद तूफान ने सोमवार को रोमांचक मुकाबले में एचआईएल जीसी को 4-3 से हराकर पुरुष हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में तीसरा स्थान हासिल किया।
आज यहां कलिंगा हॉकी स्टेडियम में तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेले गये मुकाबले में अमनदीप लाकरा ने (30वें, 53वें) मिनट दो गोल किए, जबकि नीलाकांता शर्मा ने (24वें) और जैकब एंडरसन ने (33वें) मिनट भी तूफान के लिए गोल किए।
वहीं, सैम वार्ड ने (14वें, 52वें) मिनट में दो गोल किए और केन रसेल ने (55वें) मिनट में एचआईएल जीसी के लिए योगदान दिया। इस जीत के साथ, तूफान ने इस सीजन में एचआईएल जीसी के खिलाफ अपना जीत का रिकॉर्ड बनाए रखा।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट
