बर्ड हिट के कारण इंडिगो की विमान रात में वाराणसी डायवर्ट, सभी यात्री सुरक्षित
बर्ड हिट के कारण इंडिगो की विमान रात में वाराणसी डायवर्ट, सभी यात्री सुरक्षित

वाराणसी, 12 जनवरी । गोरखपुर से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-437 रविवार रात पक्षी (बर्ड हिट) से टकराने के कारण लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, वाराणसी में डायवर्ट कर दी गई। इस विमान में 216 यात्री सवार थे। सभी को सुरक्षित उतारा गया।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, उड़ान के दौरान विमान के अगले हिस्से में पक्षी टकराया, जिससे नोज सेक्शन को नुकसान पहुंचा। विमान की प्रारंभिक तकनीकी जांच में नोज सेक्शन में हल्की दरार मिली। पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क किया और सुरक्षा के मद्देनजर विमान को निकटतम हवाई अड्डे वाराणसी में सुरक्षित उतार लिया गया। इसके बाद पायलट ने सुरक्षा कारणों से आगे उड़ान संचालित करने से इंकार कर दिया। गोरखपुर से बेंगलुरु की यह उड़ान रद्द कर दी गई। रात करीब 8:45 बजे सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। यात्रियों को विभिन्न होटलों में ठहराया गया है। तकनीकी टीम द्वारा पूरी जांच के बाद अगली उड़ान के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट


